ChhattisgarhPoliticsRegion

विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर होगी चर्चा

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नये भवन में रविवार को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। पहले दिन राज्य सरकार की दीर्घ कालीन विकास रणनीति छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा होगी। यह सत्र 17 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें कुल 4 बैठकें प्रस्तावित है। कांग्रेस ने पहले दिन की कार्रवाई के बहिष्कार का ऐलान किया है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रचन अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन 15 दिसम्बर को होगा। प्रथम अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा-पारण के लिए 16 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। इस सत्र के लिए सदस्यों से अभी तक प्राप्त प्रश्नों की कुल 628 सूचनायें प्राप्त हुई है, जिनमें से तारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 393 और अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 295 है। इस सत्र में 96.17 प्रतिशत प्रश्न आनलाईन प्राप्त हुए हैं। प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण नहीं होने के कारण विपक्ष कांग्रेस ने सदन की कार्रवाई का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि विजन डाक्युमेंट पेश करने से पहले उनसे परामर्श नहीं लिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button