कमला हॉस्पिटल कवर्धा के नए परिसर का हुआ भव्य शुभारंभ

कवर्धा।हृदय रोग एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ जैन के प्रतिष्ठित कमला हॉस्पिटल, कवर्धा के नए परिसर का शुभारंभ आज गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर नए परिसर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे, विधायक भावना बोहरा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह तथा नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने कमला हॉस्पिटल के नए परिसर का अवलोकन किया और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की सराहना की।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कमला हॉस्पिटल के लोकार्पण के इस सुअवसर पर आज तीन पीढ़ी एक साथ मौजूद है । जैसा डॉ सिद्धार्थ ने नाम कमाया है । जिस प्रकार पूरे छात्तीसगढ़ और कवर्धा में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है मुझे लगता है कोई डॉक्टर ने इतने कम समय मे प्रैक्टिस करने के बाद इतनी प्रतिष्ठा अर्जित नही कर सकता जितना सिद्धार्थ ने अर्जित की है । सिद्धार्थ ने लोगो के दिलो में जगह बनाने का काम किया है । मेरा आशीर्वाद इनके साथ है ।
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि आज कवर्धा के लिए दो दो ऐतिहासिक दिन है । पहला जिले को आज ही चिकित्सा के क्षेत्र का मिल का पत्थर मेडिकल कालेज का भूमिपूजन हुआ और दूसरा चिकित्सा क्षेत्र से ही जुड़े हमारे ज्ञान भैया व गुड्डू भैया के सुपुत्र डॉ सिद्धार्थ ने कोविड महामारी समय जो सेवा की और नाम कमाया है सभी जानते है । उनके हाथों में जादू है। इनका आधुनिक सेवाओ से सुसज्जित अस्पताल हमारे जिले के लिए सौगात है ।यह आने वाले समय मे चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया सोपान अर्जित करेगा । कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने डॉ सिद्धार्थ जैन व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि कोविड काल मे बिना जान की परवाह किये लोगो की जिंदगी लौटाई है , निस्वार्थ भावना से सेवा की है, लोगो को जीवन दिया है ऐसे डॉक्टर के खुद के सर्वसुविधा प्रतिष्ठान का शुभारंभ होना गर्व की बात है। बड़े शहरों की सुविधाओं यदि कवर्धा में ही उपलब्ध हो रही तो यह हमारे लिए गर्व की बात है । बड़ा गर्व का विषय है । किसी डॉक्टर के इतने कम समय मे कवर्धा जैसे क्षेत्र में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त अस्पताल का संचालन होना स्थानीय नागरिकों के लिए वरदान है। हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए अब लोगों को बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।
डॉ. सिद्धार्थ जैन ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कमला हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल इलाज ही नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना के साथ सेवा प्रदान करना है। नए परिसर में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण, उन्नत हृदय जांच व उपचार सुविधाएं, आधुनिक आईसीयू तथा प्रशिक्षित चिकित्सा स्टाफ के माध्यम से मरीजों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी । समारोह के दौरान अतिथियों ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की। उद्घाटन अवसर पर वातावरण उत्साह, उमंग और जनकल्याण की भावना से ओतप्रोत रहा।
नए परिसर में अत्याधुनिक मशीनें, बेहतर सुविधाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के माध्यम से मरीजों को समर्पित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधी , शहर के चिकित्सक गन , गणमान्य नागरिक, अस्पताल स्टाफ , स्थानीय लोग, परिजन व रिश्तेदार के साथ साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ हुआ।







