ChhattisgarhRegion

वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का नगर आगमन कल

Share


राजनांदगांव। राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रखर प्रवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ 13 दिसम्बर को नगर में पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। श्री कुलश्रेष्ठ शाम को नगर के रामाधीन मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में नागरिकों एवं युवाओं से सीधे संवाद करेंगे।
आयोजकों के अनुसार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा, वैचारिक चुनौतियों, युवा चेतना और समसामयिक परिदृश्य पर अपने विचार साझा करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर शहर के बुद्धिजीवियों और युवाओं में विशेष रुचि देखने को मिल रही है। आयोजकों ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक दृष्टिकोण सबसे प्रभावी शक्ति है। युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और जागरूकता बढ़ेगी तो समाज और राष्ट्र दोनों मजबूत होंगे।
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का अगला प्रेरक संबोधन डोंगरगढ़ में 14 दिसंबर की दोपहर 3 बजे झिरपानी डोंगरगढ़ में आयोजित किया गया है। आयोजकों ने बताया कि वहां भी उनके राष्ट्रवादी विचारों और संवाद को सुनने बड़ी संख्या में लोग जुटने की उम्मीद है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button