ChhattisgarhRegion

स्व स्वरूपचंद कांकरिया के नेत्रदान से दो लोगों को मिलेगी रोशनी

Share


राजनांदगांव। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं पंचशील किराया भंडार के संचालक स्वरूपचंद कांकरिया के आकस्मिक निधन ने शहर को गहरे दु:ख में डुबो दिया है। इसी दु:ख की घड़ी में कांकरिया परिवार ने समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उनका नेत्रदान किया, जिससे दो जरूरतमंद व्यक्तियों को नई रोशनी मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
निधन के पश्चात परिवार के सदस्यों ने नेत्रदान का निर्णय लिया। परिवार के सदस्य प्रभात कांकरिया ने इस संदर्भ में उदयाचल के श्री अशोक मोदी से संपर्क किया। इसके बाद उदयाचल संस्था की प्रशिक्षित टीम ने नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया को समयबद्ध एवं सफलतापूर्वक संपन्न किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button