फर्जी जमीन के झांसे में 78.97 लाख की ठगी, आरोपी निकुंज गुप्ता गिरफ्तार

अंबिकापुर में निकुंज गुप्ता नामक व्यक्ति ने दूसरों की जमीन दिखाकर लगभग 78.97 लाख रुपए की ठगी की, जिसे गांधीनगर थाना और साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। वर्ष 2020 में सत्तीपारा की एक महिला और उनके पति जमीन खरीदने के लिए निकुंज गुप्ता से मिले। उसने रॉयल पार्क कॉलोनी के पीछे की जमीन दिखाते हुए कहा कि यह अनिल अग्रवाल की बहन की है, जो कैंसर से पीड़ित है, इसलिए जमीन बेच रही है। महिला से जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कराकर उसने अलग-अलग समय में कुल 17.05 लाख रुपए लिए और रजिस्ट्री कराने का झांसा देते हुए बार-बार प्रक्रिया टालता रहा। इसके बाद उसने दूसरी जमीन खरीदने का झांसा देकर और पैसे ले लिए, जिससे कुल ठगी की राशि 78.97 लाख रुपए हुई। आरोपी लंबे समय से फरार था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया, जबकि पुलिस आगे की जांच कर रही है।







