Madhya Pradesh
फर्जी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई, क्लिनिक खाली

मध्य प्रदेश के श्योपुर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद CMHO डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार की टीम जब छापेमारी के लिए पहुंची तो कई झोलाछाप अपनी क्लिनिक छोड़कर मौके से फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को रोकने और बहसबाजी करने की भी कोशिश की, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा लोगों की जान से खिलवाड़ की शिकायतों के बाद शुरू हुई इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।







