Chhattisgarh
बैंक लोन और शेयर मार्केट में ठगी का आरोपी पकड़ा गया

रायपुर में पांच साल से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे फर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश भभूतमल जैन को हिरासत में लिया गया है। वह लोगों के आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर 5 बैंकों से फर्जी हस्ताक्षर के जरिए लोन लेता और शेयर मार्केट में 10% मुनाफा का लालच देकर डॉक्टरों, अधिकारियों और कारोबारियों से करोड़ों रुपए की ठगी करता था। कुल ठगी की राशि 50 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
राज्यभर में उसके खिलाफ 12 FIR दर्ज हैं और ACB/EOW ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस व कोर्ट वारंट जारी किया था। बुधवार को वह अपना गिरफ्तारी वारंट रद्द कराने कोर्ट पहुंचा था, लेकिन ACB/EOW की टीम ने मौके पर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उसकी रिमांड लेकर ठगी की पूरी रकम, नेटवर्क और अन्य शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की तैयारी में है।







