Madhya Pradesh
तीन दिवसीय राष्ट्रीय शालेय स्क्वैश टूर्नामेंट का उद्घाटन

इंदौर में 69वीं राष्ट्रीय शालेय स्क्वैश प्रतियोगिता-2025 का भव्य उद्घाटन हो गया है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण कर तीन दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत की। प्रतियोगिता में देश के 13 राज्यों के 124 खिलाड़ी (बालक-बालिका, अंडर-19) भाग ले रहे हैं। आयोजन 11 से 13 दिसंबर तक एक निजी स्कूल में चल रहा है, जिसमें खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था जिला शिक्षा विभाग ने की है। टूर्नामेंट में चार कैटेगरी के नॉक-आउट मुकाबले होंगे और कुल 30 से अधिक मैच खेले जाएंगे। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने खिलाड़ियों को खेल के महत्व और जीवन में खेल को अपनाने की प्रेरणा दी। फाइनल मुकाबले 13 दिसंबर को होंगे और विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।







