Madhya Pradesh

पीसी शर्मा ने SIR, मेट्रो और चुनावी सूचियों को लेकर सरकार घेरा

Share

मध्यप्रदेश के पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने SIR, मेट्रो और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि SIR में 7 दिन और बढ़ाए गए हैं, BLO पर दबाव डाला जा रहा है और कई लोगों की जान चली गई। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी सूचियों से लाखों नाम गायब किए जा रहे हैं। उन्होंने 14 दिसंबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आंदोलन की भी घोषणा की और कहा कि उनकी मांग है कि ईवीएम से चुनाव न हों।

मेट्रो को लेकर पीसी शर्मा ने तुर्की के उपकरणों को लेकर चिंता जताई और कहा कि रोशनपुरा में मेट्रो लैंडिंग स्टेशन का डिज़ाइन सुधारने की जरूरत है। उन्होंने सरकार की अधूरी योजनाओं और अपराध, किसान, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे कई मुद्दों को भी गंभीर चुनौती बताया।


GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button