Madhya Pradesh

400 रुपये की साइकिल के लिए दोस्त ने साथी की हत्या की

Share

मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में मात्र 400 रुपये की साइकिल के विवाद में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। 24 जुलाई को नौगांव इंडस्ट्रियल एरिया के पास गणेशा नदी में अज्ञात युवक की लाश मिली थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 25 वर्षीय देवेंद्र यादव को उसके दोस्त कमलेश सेन ने 12 जुलाई को मजदूरी के बहाने बुलाकर साइकिल बेचने के मामूली विवाद पर उसकी हत्या कर दी और शव नदी में फेंक दिया। दो महीने बाद परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपी कमलेश सेन को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button