Chhattisgarh
आंध्र–छत्तीसगढ़ सीमा पर बस खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ सीमा से सटे आंध्र प्रदेश के मारेडमिल्ली घाट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ अरुकु से रायलसीमा (चित्तूर) जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए चिंतूर अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किए। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों से पूरी जानकारी ली और घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने तथा पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।






