Chhattisgarh

ब्लॉक में कोयला खदान जनसुनवाई पर विरोध प्रदर्शन

Share

तमनार क्षेत्र में जिंदल उद्योग को आवंटित गारे-पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक की भू-अधिग्रहण और प्रस्तावित उत्खनन परियोजना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। विरोध करने वालों को जूते की माला पहनाई गई, जिसमें एक महिला भी शामिल थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 8 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित जनसुनवाई को लेकर तमनार अंचल के 14 गांवों के ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे। उन्होंने धौराभांठा स्कूल मैदान में रातभर रतजगा कर प्रदर्शन किया, लेकिन प्रशासन ने अचानक स्थल बदलकर बाजार क्षेत्र में जनसुनवाई आयोजित कर दी, जिससे ग्रामीण भड़के। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सहमति के बिना जनसुनवाई की गई और उनकी जमीन व हितों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा, विरोध के दौरान एक व्यक्ति ने मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ अपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे राजनीतिक तनाव बढ़ गया और भाजपा नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button