Madhya Pradesh
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जारी है, जिससे रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं और कई लोगों की असमय मौत हो रही है। ताजा मामला रीवा जिले का है, जहां सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुठिला के पास कोनिया कला में एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जो लखवार और भुनगांव गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जाम हटाया और आगे की कार्रवाई शुरू की। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, हादसा बेहद दर्दनाक था और कुछ ही मिनटों में तीनों लोग तड़प-तड़प कर दम तोड़ गए।







