Chhattisgarh

तांत्रिक क्रिया में तीन की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Share

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन समेत तीन लोगों के शव उनके फार्महाउस में पाए गए। जानकारी के अनुसार, मृतक बीती रात बैगा राजेन्द्र कुमार के साथ तांत्रिक क्रिया में शामिल हुए थे। बैगा ने दावा किया था कि अगर वे उसे 5 लाख रुपये देंगे, तो वह उन्हें तांत्रिक क्रिया द्वारा 2.5 करोड़ बना देगा। अंधविश्वास के चलते तीनों ने पूजा करवाई, लेकिन पूजा के दौरान बैगा ने उन्हें कमरे में बुलाकर नींबू दिया और 15 से 30 मिनट तक बंद किया। जब दरवाजा खोला गया, तो तीनों की मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने बैगा और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मर्ग दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस को आशंका है कि उन्हें जहर देकर मारा गया हो सकता है। इस तिहरे हत्याकांड ने पूरे शहर में भय और सनसनी का माहौल बना दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button