5 थाना प्रभारियों सहित 9 का हुआ तबादला

रायपुर। राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने,आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने और अधिकारी-कर्मचारियों में अनुशासन कायम करने के मकसद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने देर रात रायपुर जिले के पांच थाने और अन्य प्रकोष्ठ के प्रभारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले में जिन थानों के प्रभारी प्रभावित हुए है उनमें खमतराई, आरंग, तेलीबांधा, खम्हारडीह और राजेंद्र नगर थाना शामिल है। इसके अलावा एसीसीयू के प्रभारी भी हटा दिए गए है। खास बात यह है, कि इस कार्यवाही में खम्हारडीह थाना प्रभारी वासुदेव परगनिहा भी लपेटे में है। दरअसल, डीएसपी कल्पना वर्मा बनाम दीपक टंडन मामले की शिकायत इसी थाने में लगभग दो माह से धूल खा रही थी।
इनका हुआ तबादला
परेश पांडेय प्रभारी एसीसीयू से थाना प्रभारी खम्हारडीह, सचिन सिह थाना प्रभारी खमतराई से थाना प्रभारी एसीसीयू, राजेश सिंह थाना प्रभारी आरंग से थाना प्रभारी खमतराई, नरेंद्र कुमार मिश्रा थाना प्रभारी तेलीबांधा से थाना प्रभारी राजेद्र नगर, अविनाश सिंह थाना प्रभारी राजेंद्र नगर से थाना प्रभारी तेलीबांध, हरिश कुमार साहू यातायात से थाना प्रभारी आरंग, ढालूदास मानिकपुरी र.आ. केंद्र से यातायात, प्रमोद कुमार सिंह यातायात से र.आ. केंद्र तथा वासुदेव परगनिया थाना प्रभारी खम्हारडीह से र.आ. केंद्र में नवीन पदस्थापना की गई है।







