ChhattisgarhCrimeRegion

7 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

Share


रायपुर। एसएसपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, जो अब तक रतनपुर थाने के प्रभारी थे, उन्हें स्थानांतरित कर पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। वहीं रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक नीलेश पांडेय को रतनपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में बिल्हा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू का तबादला कर उन्हें चकरभाठा थाना प्रभारी बनाया गया है। चकरभाठा थाना प्रभारी रहे निरीक्षक उत्तम साहू को अब शिकायत शाखा में नई जिम्मेदारी दी गई है।
एसीसीयू के प्रभारी पद पर कार्यरत निरीक्षक अजरुद्दीन को स्थानांतरित कर मस्तूरी थाने की कमान सौंपी गई है। इसी तरह लाइन में पदस्थ निरीक्षक अवनीश पासवान को बिल्हा थाना प्रभारी बनाया गया है। रक्षित केंद्र में ही तैनात निरीक्षक अनिल अग्रवाल को कानून व्यवस्था शाखा में भेजा गया है। इसके अतिरिक्त थाना सकरी में पदस्थ उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य को एसीसीयू का प्रभारी बनाया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button