Chhattisgarh
गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, मशीनें, कच्चा माल और गद्दा जलकर राख

रायपुर। जिले के सिलतरा स्थित अरविंद गद्दा फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लगने से फैक्ट्री की मशीनें, कच्चा माल और गद्दा जलकर राख हो गया है। सूचना मिलते ही करीब 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बुधवार सुबह तक आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री मालिक अरविंद अग्रवाल ने कहा कि नुकसान का आंकलन जारी है। इस घटना ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।






