Madhya Pradesh
6 साल की बच्ची अपहृत बच्ची सुरक्षित बरामद, महाराष्ट्र से आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बैतूल में 6 साल की बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। बच्ची रविवार शाम से गायब थी, जिसे बैतूल और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद मोर्शी क्षेत्र के ट्यूशा गांव से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी वही व्यक्ति निकला जो हाल ही में अमरावती जेल से पैरोल पर रिहा हुआ था और उस पर पहले से दुष्कर्म, अपहरण और हत्या जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तकनीकी टीम, मोबाइल लोकेशन और सर्च पार्टियों की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की और घेराबंदी कर दबोच लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।






