खैरागढ़ में सीमेंट प्रोजेक्ट पर विवाद, किसानों का विरोध जारी

खैरागढ़ जिले के छुईखदान-संडी इलाके में प्रस्तावित श्री सीमेंट कंपनी के 404 हेक्टेयर भूमि वाले खनन और औद्योगिक प्रोजेक्ट को लेकर विवाद तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी ने कहा है कि कुछ लोग गलत जानकारी फैलाकर ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं और अनावश्यक आंदोलन खड़ा किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि किसी भी गांव को विस्थापित नहीं किया जाएगा, न ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और विकास का लाभ मिलेगा। इस बीच खैरागढ़ कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने कहा कि ग्रामीणों के मन में भ्रम हैं, जिन्हें संवाद और जनसुनवाई के जरिए दूर किया जा सकता है। वहीं, क्षेत्र की विधायक यशोदा वर्मा परियोजना का पुरजोर विरोध कर रही हैं और उन्होंने जनसुनवाई रद्द करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि कंपनी की रिपोर्ट में केवल 138 लोगों के रोजगार का जिक्र है, जो हजारों ग्रामीणों की जमीन और भविष्य के मुकाबले नगण्य है। कुल मिलाकर यह विवाद अब विकास और खेती के बीच संतुलन की टकराहट में बदल गया है। कंपनी और प्रशासन समाधान की बात कर रहे हैं, जबकि किसान और जनप्रतिनिधि जमीन और पर्यावरण को लेकर दृढ़ हैं। अब सबकी निगाहें 11 दिसंबर की जनसुनवाई पर टिक गई हैं, जो तय करेगी कि प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा या विरोध और बढ़ेगा।







