धान खरीदी में किसानों के रकबे से कटौती

रायपुर। पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों का रकबा काटा गया है और कई जगह इसे शून्य कर दिया गया। उनका कहना है कि किसानों पर सभी तरह की ताकत, दादागिरी और हेकड़ी दिखाई जा रही है, जिससे वे असहाय महसूस कर रहे हैं। अमरजीत भगत ने मांग की कि सरकार तुरंत किसानों के काटे गए रकबे को जोड़ने का काम करें। इसके अलावा उन्होंने राजस्व वसूली में कमी को भी सरकार का घाटा बताया और नई जमीन गाइडलाइन के लिए लोगों से मांगे गए सुझावों को लेकर असंतोष जताया। वहीं, नवा रायपुर के चंदखुरी में राम मूर्ति को हटाकर नई जगह स्थापित किए जाने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भगवान के कई रूप हैं और जरूरी नहीं कि भाजपा जो चाहे वैसा ही देखा जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा राम के नाम पर ढोंग और दिखावा करती है, जबकि वास्तविक कार्य उनकी ओर से नहीं किया गया।
।







