ChhattisgarhRegionSports

दूसरी आरएफएल फुटबॉल लीग 1 से 10 जनवरी तक

Share


राजनांदगांव। संस्कारधानी में फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बार फिर बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राजनांदगांव फुटबॉल लीग – 2026 का आयोजन आगामी 1 से 10 जनवरी 2026 तक स्टेट हाई स्कूल ग्राउंड, राजनांदगांव में किया जाएगा। यह फ्लड लाइट 7-ए-साइड फुटबॉल लीग का दूसरा वर्ष है, जिसमें जिले के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को अपनी क्षमता दिखाने का शानदार अवसर मिलेगा।
12 फ्रेंचाइजी और 150 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 12 फ्रेंचाइजी और 150 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं। आयोजन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, वहीं खेल प्रेमी भी बड़ी संख्या में दर्शक के रूप में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूब लाइव पर भी किया जाएगा, ताकि बाहर के दर्शक भी इस लीग का आनंद ले सकें।
शानदार इनाम राशि ने बढ़ाया उत्साह
आयोजकों के अनुसार प्रथम पुरस्कार 71,000 रुपये एवं विजेता कप, जबकि द्वितीय पुरस्कार 41,000 रुपये एवं विजेता कप रखा गया है। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, गोल्डन बूट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्ट्राइकर और बेस्ट डिफेंडर जैसी कई आकर्षक व्यक्तिगत श्रेणियों में भी पुरस्कार दिए जाएंगे।
नीलामी व पंजीयन की तिथियां घोषित
टीमों की नीलामी 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को होगी, जबकि खिलाडिय़ों का पंजीयन 8 दिसंबर 2025 (सोमवार) तक किया जाएगा। फ्रेंचाइजी शुल्क 25,000 रुपये एवं खिलाड़ी पंजीयन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि केवल राजनांदगांव, खैरागढ़ एवं मोहला-मानपुर जिले के खिलाड़ी ही इसमें पंजीयन कर सकेंगे।
आयोजकों ने युवाओं से की अपील
आयोजन समिति काका फुटबॉल क्लब एवं समस्त खिलाड़ीगण स्टेट हाई स्कूल ग्राउंड द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि यह लीग न केवल जिले की खेल प्रतिभाओं को मंच देगी, बल्कि युवाओं को नशे और अपराध से दूर रखने का भी एक सकारात्मक प्रयास है। टीम ओनरशिप, स्पॉन्सरशिप एवं अन्य जानकारी के लिए विक्की साहू : 94255-77589, अमन वर्मा – 93402-08882 से संपर्क किया जा सकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button