Chhattisgarh

बस्तर पुलिस भर्ती सोशल मीडिया की फर्जी घोषणाओं से सावधान रहें

Share

बस्तर में सोशल मीडिया पर वायरल हुई फर्जी पुलिस भर्ती विज्ञप्ति ने अभ्यर्थियों में चिंता और भ्रम फैलाया। इसमें दावा किया गया कि वर्ष 2023-24 की जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती की चयन सूची 8 दिसंबर को जारी होगी और मेडिकल टेस्ट 15 जनवरी से शुरू होंगे। हालांकि बस्तर पुलिस ने इसे पूरी तरह फर्जी बताते हुए स्पष्ट किया कि भर्ती से जुड़ी हर जानकारी केवल PHQ की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी। पुलिस ने अभ्यर्थियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध संदेश पर भरोसा न करने की अपील की है। साइबर टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है और ऐसे भ्रामक पोस्ट पर निगरानी जारी है, ताकि अभ्यर्थियों को ठगी और गलत सूचना से बचाया जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button