Madhya Pradesh
खंडवा में विधायक की कार से बाइक टकराई युवक घायल

मध्यप्रदेश के खंडवा में भाजपा विधायक कंचन तनवे के पुत्र की गाड़ी से एक बाइक सवार कलीम की टक्कर हो गई, जिसमें वह घायल हो गया। घायल कलीम का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उनकी सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य बताई गई है। घटना के बाद विधायक कंचन तनवे अपने पति मुकेश के साथ अस्पताल पहुंचीं और खुद घायल का हाल-चाल जाना। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से बेहतर इलाज करने का भी अनुरोध किया। विधायक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका बेटा घर से गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए निकला था और यह दुर्घटना हो गई। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के समय विधायक का बेटा लक्की तनवे भी कार में मौजूद था। घटना शनिवार रात पंधाना रोड के पास सब्जी मंडी के निकट हुई, जिसमें कलीम के पैर में चोट आई है।







