Chhattisgarh

बिलासपुर में साइबर ठगी फ्लाइट संकट और युवक हत्या का मामला

Share

बिलासपुर में रेंज साइबर थाना ने पीएम समृद्धि योजना के नाम पर ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सकरी के मेडिकल व्यवसायी राजेश पांडे से 50 लाख रुपए का लोन और 30 प्रतिशत छूट दिलाने का लालच देकर 73,23,291 रुपए ठगे। वे दिल्ली में गैंग के अन्य सदस्यों के साथ साइबर ठगी का संचालन करते थे और फर्जी मोबाइल नंबर व बैंक खाते का उपयोग कर लोगों को जाल में फंसाते थे। पुलिस ने मामले के अन्य सदस्यों और रकम की बरामदगी के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।

इसी बीच, इंडिगो की लगातार फ्लाइट रद्द होने से बिलासपुर-दिल्ली सेक्टर में हवाई किराया बढ़कर अधिकतम 8,365 रुपए तक पहुंच गया। रायपुर से दिल्ली की उड़ानें रद्द होने के कारण यात्री एलाइंस एयर की फ्लाइट्स में टिकट बुक करने को मजबूर हुए। इस कारण टिकट जल्दी बिक गए और यात्रियों को यात्रा के लिए अन्य विकल्प तलाशने पड़े।

वहीं कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम घोरामार में फेकू बंधानी तालाब में लापता युवक धीरज साहू की लाश मिली। धीरज 30 नवंबर की रात घर से मुर्गी फार्म हाउस जाने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शव को रस्सी में बांधकर तालाब में फेंका गया था, जो सड़ जाने के बाद पानी में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या की जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button