जिला अध्यक्ष की कार में आग सुपारी साजिश का खुलासा 5 आरोपी गिरफ्तार

हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र साहू के घर के पास उनकी कार में आग लगाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि यह हमला सुपारी लेकर किया गया था, लेकिन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कारण आरोपी सीधे हमला करने के बजाय कार में आग लगा कर चले गए। पुलिस ने मामले में संदेहियों अनिकेत मेश्राम, सूरज रंगारी, दानेश्वर साहू, मोहम्मद फैजान और अभिषेक चौरे को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान सामने आया कि जेल में रह रहे फैजान ने अश्वनी डडसेना से योजना बनाई थी, जिसमें देवेन्द्र साहू को घायल करने और वीडियो भेजने का निर्देश था। इसके लिए रिंकू यादव ने भी पैसे दिए थे। आरोपी घर जाकर बात करने के बाद कैमरे को देखकर सीधे हमला करने की हिम्मत नहीं कर पाए और कार में आग लगा दी। मामले में धारा 111 और 62(1) के तहत कार्रवाई की गई और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।






