Madhya Pradesh
तीन नाबालिग छात्राएं स्कूल जाते समय लापता

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में तीन नाबालिग स्कूली छात्राएं लापता हो गई हैं। ये तीनों छात्राएं आपस में सहेलियां हैं और शनिवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन विद्यालय नहीं पहुँचीं। जब शिक्षकों ने घरवालों से संपर्क किया तो पता चला कि तीनों छात्राएं लापता हैं। दमोह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सरदार पटेल स्कूल में पढ़ने वाली ये छात्राएं अलग-अलग इलाकों की रहने वाली हैं। परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। देर रात तक पुलिस ने दमोह रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। आशंका जताई जा रही है कि छात्राएं ट्रेन के जरिए कहीं गई हो सकती हैं।







