Chhattisgarh
कोंडागांव जिला अस्पताल में दवाओं और उपकरणों की भारी कमी
कोंडागांव जिला अस्पताल, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सेवा-सम्मान मिल चुका है, आज गंभीर संकट में है। ऑपरेशन थिएटर में बेहोशी की दवा, टांके का धागा, डॉक्टरों के ग्लव्स तक नहीं हैं, पेरासिटामोल के इंजेक्शन भी समाप्त हैं, और अल्ट्रासाउंड मशीन महीनों से बंद है। अस्पताल पिछले तीन वित्तीय वर्षों से 10.17 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबा है, जिस कारण सप्लायर अब उधार पर सामान देने से इनकार कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दवाओं और सर्जिकल आइटम की सप्लाई लगभग बंद है, और मरीजों को जरूरी दवाइयां बाहर से खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन ने शासन को सूची और मांग-पत्र भेज दिए हैं, लेकिन हालात अभी गंभीर बने हुए हैं।






