Chhattisgarh
बिलासपुर में लव मैरिज महिला की संदिग्ध मौत

बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के बुंदेला गांव में लव मैरिज के 5 साल बाद 23 वर्षीय जया सांडे का घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बीते 27 नवंबर को अचानक तबीयत खराब होने पर उसने घर पर आराम किया, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई। पति ने मायके वालों को सूचना दी और उनकी मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया। दफनाने के 10 दिन बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खोदी गई और शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया। मायके वालों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






