Madhya Pradesh
बैतूल ढाबे पर चाकूबाजी दोस्ती में दो घायल

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बडोरा स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान दोस्तों के बीच विवाद अचानक हिंसक संघर्ष में बदल गया। आरोपी अर्जुन पांसे ने अपने ही दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हुए। एक व्यक्ति के पेट में गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरे की तीन उंगलियां कट गईं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल परमिंदर को भोपाल रेफर किया गया। यह पूरा मामला बैतूल बाजार थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी दोस्त ढाबे पर खाना खाने आए थे और किसी मामूली विवाद ने ताबड़तोड़ वार का रूप ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और आरोपी को हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा रही है।







