Madhya Pradesh
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा 1 की मौत 5 घायल

मध्यप्रदेश के जबलपुर मदन महल रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हुआ, जब रेलवे ट्रैक पार करते समय 3 महिलाएं और 3 बच्चे मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर मौजूद वेंडरों ने घायलों को पटरी से उठाकर इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 30 वर्षीय पुष्पा सोंधिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय शिवानी पटेल, 40 वर्षीय नन्ही बाई, 4 वर्षीय रीति पटेल और 2 वर्षीय इंद्रजीत पटेल गंभीर रूप से घायल हैं। चार वर्षीय रीति पटेल की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे पुलिस और आरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना की जांच कर रहे हैं।







