सिलावट ने ब्रिज निर्माण जनवरी अंत तक पूरा करने के दिए निर्देश

बाईपास रोड पर निर्माणाधीन अर्जुन बड़ौदा और बेस्ट प्राइस के सामने वाले ब्रिज का काम जनवरी महीने के अंत तक पूरा करने के निर्देश जल संसाधन मंत्री और सांवेर विधायक तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों को दिए हैं। मंत्री सिलावट ने अर्जुन बड़ौदा ब्रिज का निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्माण की गति बढ़ाई जाए, जरूरत पड़ने पर 24 घंटे काम कराया जाए और श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। उन्होंने निर्माण के कारण होने वाली परेशानियों को देखते हुए डायवर्सन मार्ग, पर्याप्त लाइट और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा बेस्ट प्राइस के सामने ब्रिज का काम भी जनवरी अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि दोनों ब्रिज पूरे होने से क्षेत्र के लोगों, व्यापारियों और दैनिक आवागमन करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी और प्रशासन एवं निर्माण एजेंसी को आपसी समन्वय के साथ काम करना चाहिए।







