महाकाल मंदिर 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग बंद

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी और इस दौरान केवल ऑफलाइन बुकिंग के माध्यम से ही दर्शन किए जा सकेंगे। मंदिर समिति के अनुसार, 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना है, इसलिए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। नए साल पर दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा, जिसमें भक्तगण त्रिवेणी संग्रहालय से प्रवेश कर महाकाल लोक, मान सरोवर और टनल होते हुए गणेश मंडपम से दर्शन करेंगे और एग्जिट टनल के माध्यम से बाहर निकलेंगे। इस दौरान अनुमति दर्शनार्थियों की संख्या के आधार पर दी जाएगी और एक दिन पहले फॉर्म भरना आवश्यक होगा। इसके अलावा, नव वर्ष के अवसर पर लड्डू प्रसादी सामान्य 30-40 क्विंटल की जगह 50 क्विंटल से अधिक बनाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था भी नई होगी और दिल्ली की ‘कोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी इस जिम्मेदारी को संभालेगी, जिसके लिए मंदिर समिति लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करेगी।







