रायपुर में आज: सीएम साय का भोपाल दौरा अमीन परीक्षा और डाक अदालत की तैयारी
रायपुर में आज का मुख्य कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मध्यप्रदेश दौरा शामिल है, जहाँ वे दोपहर करीब ढाई बजे भोपाल रवाना होकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करेंगे और WRD विभाग की प्रस्तुति पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इसी दौरान जल संसाधन विभाग में अमीन भर्ती के लिए व्यापमं द्वारा दोपहर 12 से 2.15 बजे तक प्रदेश के 16 शहरों में परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें 37889 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा डाक सेवाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 18 दिसंबर को शाम 4 बजे रायपुर में डाक अदालत आयोजित होगी, जहाँ विभिन्न डाक सेवाओं और बीमा योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। वहीं, छत्तीसगढ़ शासन ने 18 वर्ष से कम आयु के बहादुर बच्चों के लिए “राज्य वीरता पुरस्कार” हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके अंतर्गत चयनित बच्चों को 25,000 रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।






