Chhattisgarh

तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकराई पाँच लोगों की मौके पर मौत

Share

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार देर रात दुलदुला थाना क्षेत्र के एनएच-43 पतराटोली के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें कुनकुरी से जशपुर जा रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जशपुर जिले के चराईडांड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, शवों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा गया जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button