लंबित सीआरएमसी भुगतान के विराेध में सायंकालीन ओपीडी सेवाएं हुई बंद, 13 से पूर्ण ओपीडी बंद की चेतावनी

जगदलपुर। बस्तर संभाग के डॉक्टरों, नर्सों, आरएमए और एएनएम कर्मचारियों ने सीआरएमसी के भुगतान पिछले 11 महीनों से लंबित रहने के विरोध में सायंकालीन ओपीडी सेवाएं बंद कर विरोध दर्ज किया है। आंदोलन में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव एवं कांकेर के सभी स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे। हालांकि आपातकालीन सेवाएं और सुबह की ओपीडी पूर्ववत जारी है, ताकि मरीजों को असुविधा न हो। चिकित्सा कर्मचारियों का कहना है, कि केंद्र सरकार ने फंड जारी कर दिया है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी नही होने के कारण प्रत्येक डॉक्टर कारें 2.5-3 लाख और नर्स व कर्मचारियों कारें 30-40 हजार, आरएमए का 60 हजार का भुगतान अब तक अटका है। मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कमिश्नर व एमडी एनएचएम के आश्वासनों के बावजूद समाधान नही होने से आक्रोश बढ़ा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है, कि 12 दिसंबर तक राशि नहीं मिली तो 13 दिसंबर से पूर्ण ओपीडी बंद कर दिया जाएगा।







