ChhattisgarhRegion

भस्कुरा और मेढ़ुका हाई स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज शासकीय हाई स्कूल भस्कुरा और शासकीय हाई स्कूल मेढ़ुका का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने दर्ज के अनुपात में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सुधार नहीं लाने पर उनका वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान भस्कुरा स्कूल में 10वीं कक्षा में दर्ज 29 विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह मेढ़ुका हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में दर्ज 22 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने भस्कुरा हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में जाकर बच्चों के अध्ययन-अध्यापन का भी जायजा लिया।
कलेक्टर ने कहा कि एक सप्ताह बाद उनके द्वारा या फिर उनके प्रतिनिधि के द्वारा पुन: स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को शिक्षा देना आपका नैतिक दायित्व है, इसके लिए वेतन के रूप में मोटी रकम पाते हैं। परीक्षा की तिथि घोषित हो चुका है, परीक्षा होने में सिर्फ 2 माह रह गए हैं, आगामी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाना है। उन्होंने पालकों से संपर्क करने, घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल लाने, पाठ्यक्रम पूरा करने, अतिरिक्त क्लास लेने, कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रीत करने, अनावश्यक रूप से अवकाश पर नहीं जाने तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से पूरा करने शिक्षकों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे भी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button