ChhattisgarhCrimeRegion

दो सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिक पकड़ाए

Share


सुकमा। जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र अंर्तगत दोरनापाल में दो सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिकों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़कर उनके कब्जे से चोरी किए गए सभी सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोरनापाल में दो सूने घरों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल टीम बनाई और कुछ ही घंटों में चोरी करने वाले दो नाबालिकों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण पूरी तरह बरामद कर लिए गए हैं। चोरी किए गए आभूषणों की कीमत दो लाख पचास हजार रुपये आंकी गई है। दोनों नाबालिगों से पूछ-ताछ में उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। कार्यवाही उपरांत आज शनिवार को दोनों नाबालिकों को बाल न्याय बोर्ड सुकमा के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button