ChhattisgarhRegion

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से अस्पताल पहुंचकर की मुलाकात

Share


जगदलपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रायपुर के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली। उन्होंने घायल जवानों से घटना की जानकारी ली और दिवंगत हुए उनके साथी जवानों के लिए संवेदना व्यक्त की।
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस बल के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एएसआई जनार्दन कोर्राम, आरक्षक रमलू हेमला और आरक्षक सोमदेव यादव घायल हुए थे, जिन्हें उपचार हेतु रायपुर भेजा गया था। इस दौरान उन्होंने घायल जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें हौसला दिया। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने अस्पताल में मौजूद अधिकारियों और चिकित्सकों को जवानों के बेहतर उपचार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायल जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शासन और प्रशासन हर संभव मदद के लिए आपके साथ खड़ा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button