छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव

छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों ने राजधानी रायपुर के गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस भवन में पदभार ग्रहण किया। रायपुर शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के नए जिला अध्यक्षों ने कार्यभार संभाला, जिसमें बड़ी संख्या में जिला और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। इसी के साथ कांग्रेस ने सभी पूर्व जिला अध्यक्षों को पद से मुक्त कर दिया। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि नई नियुक्तियों से कांग्रेस के मूल स्वरूप में बड़ा बदलाव आएगा और पार्टी को कैडर बेस्ड बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अब संगठन को व्यक्ति से ऊपर रखा जाएगा और यह परिवर्तन समय के साथ मजबूत होगा। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। वहीं पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने के मुद्दे पर सिंहदेव ने कहा कि लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और हर नागरिक को अपने तरीके से पूजा करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।







