राजनांदगांव में अवैध शराब पकड़ी दो गिरफ्तार

राजनांदगांव में बसंतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए की मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब जब्त की है। कार में भारी मात्रा में शराब लेकर आरोपी जिले में खपाने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरके नगर इलाके में पॉइंट लगाकर संदिग्ध कार की जांच की, जिसमें अवैध शराब मिली। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा और नशीले पदार्थों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों मनोज आचार्य और रोशन साहू के खिलाफ कई जिलों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जब्त शराब, कार और मोबाइल की कुल कीमत 7,46,414 रुपए बताई गई है। पुलिस पम्मे सरदार समेत अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।







