Chhattisgarh

कांकेर में SBI की महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान

Share

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने कांकेर में महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान “थैंक्स-ए-डॉट” आयोजित किया। इस पहल के तहत महिलाओं को सेल्फ-ब्रेस्ट एग्ज़ाम और शुरुआती संकेत पहचानने की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में ‘हग ऑफ लाइफ’ हॉट वॉटर बैग वितरित किए गए, जिससे महिलाएं स्पर्श के जरिए किसी भी असामान्य गाँठ को पहचानने की आदत विकसित कर सकें। जिला कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, एसबीआई लाइफ के चीफ ब्रांड एवं सीएसआर प्रमुख रविंद्र शर्मा, स्वास्थ्य विभाग और बाल्को मेडिकल सेंटर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह पहल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सहयोगी गतिविधियों पर आधारित है, जिसमें मैच के दौरान पिंक थैंक्स-ए-डॉट जर्सी पहनकर महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया। एसबीआई लाइफ का उद्देश्य महिलाओं में ब्रेस्ट हेल्थ पर खुलकर बातचीत और समय पर जागरूक कदम उठाने की आदत को बढ़ावा देना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button