Madhya Pradesh

भिंड आरटीओ में अधिकारी-पदाचार का विवाद चपरासी संभाल रहा कार्यालय

Share

भिंड जिला परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। अधिकारी निर्मल कुमरावत पर कार्यालय संचालन में पद का दुरुपयोग और नियमों की अनदेखी का आरोप है। चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकारी ने अपने करीबी चपरासी विश्वप्रताप सिंह को पूरे कार्यालय की जिम्मेदारी दे रखी है। चपरासी ने खुद स्वीकार किया कि यह काम उसका नहीं है, बावजूद इसके वह ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सरकारी कामकाज निपटा रहा है। विभाग में 3 बाबू होने के बावजूद अधिकारी द्वारा चपरासी पर भरोसा करना गंभीर सवाल खड़े करता है। डिप्टी कमिश्नर किरन शर्मा ने कहा कि जिम्मेदारी वाले काम चपरासी को नहीं कराए जा सकते। अधिकारी का नाम नया विवाद नहीं है; 2021 में टीकमगढ़ में रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस में फर्जीवाड़े का मामला भी सामने आया था। उस समय निलंबित किए जाने के बाद कुमरावत ने न्यायालय से स्टे लेकर भिंड में पुनः पद संभाला। अब अधिकारी के लंबे समय तक गायब रहने से कार्यालय में अव्यवस्था और कामों के अटकने की शिकायतें लगातार आ रही हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button