Madhya Pradesh
जबलपुर में अवैध धान-बीज भंडारण पर बड़ी कार्रवाई

मध्यप्रदेश के जबलपुर में कृषि विभाग ने अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। मझौली के ग्राम इंद्राना में स्थित जय सियाराम वेयरहाउस में अवैध रूप से 8157 बोरी धान और 420 बोरी मक्का रखी हुई थी। वेयरहाउस संचालक काजू बर्मन स्टॉक के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसलिए वेयरहाउस को सील कर पंचनामा तैयार किया गया। वहीं, शहपुरा के मंडी में सचिन जैन की दुकान में बिना लाइसेंस के मटर और गेहूं के बीज का अवैध भंडारण पाया गया। कृषि विभाग ने दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई करते हुए बीज और धान-मक्का जब्त किए और दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।







