Chhattisgarh
कोरबा बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने दुष्कर्म के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना उरगा थाना क्षेत्र के पुरैनाखार गांव में हुई, जब महिला खेत में काम कर रही थी। घर लौटने पर महिला ने अपने बच्चों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसके बेटे और गांव वालों ने मिलकर आरोपी को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई की। परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी बसंत मिरी बरपाली को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन नशेड़ी है और पहले भी घर में हिंसक हरकतें कर चुका है, जिससे गांव वाले परेशान थे।





