Madhya Pradesh

CM ने किसानों की आय बढ़ाने और तकनीक सुधार के निर्देश दिए

Share

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि एक बीघा से एक लाख रुपए कमाने वाले किसानों को भी सम्मानित किया जाए। उन्होंने किसानों को बिचौलियों से बचाने, उन्हें उर्वरक और कृषि तकनीक तक आसान पहुंच देने और ग्राम स्तर पर उद्यानिकी फसलों के लिए सघन गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक संभाग की नर्सरियों को आदर्श बनाने और नरवाई प्रबंधन के लिए तीन वर्ष की कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। बैठक में दो वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी गई, जिसमें प्रदेश का दाल, तिलहन और मक्का उत्पादन में प्रथम और खाद्यान्न, अनाज एवं गेहूं उत्पादन में दूसरा स्थान शामिल है। इसके अलावा उर्वरक वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा, किसान सम्मान निधि वितरण, 259 मंडियों में ई-मंडी योजना, एमपी फार्म गेट ऐप, पराली प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण और ई-विकास पोर्टल के पायलट प्रोजेक्ट जैसी उपलब्धियां साझा की गईं। मुख्यमंत्री ने आगामी तीन वर्षों में इन योजनाओं को और मजबूत करने और किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button