Madhya Pradesh
CM ने होमगार्ड भर्ती और अन्य सुविधाओं की घोषणा की

मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की अच्छी खबर है। सिंहस्थ आयोजन के लिए 5 हजार होमगार्ड की भर्ती की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है। भोपाल में होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर परेड की सलामी लेते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने अनुकंपा अनुदान राशि बढ़ाने, अदम्य साहस पुरस्कार की घोषणा और होमगार्ड जवानों को स्थाई आवास देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि होमगार्ड पुलिस के बराबर और जरूरत पड़ने पर हर क्षेत्र में तैनात रहकर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। पिछले वर्ष होमगार्ड्स ने बाढ़ जैसी आपदाओं में 5 हजार से अधिक लोगों की जान बचाई।







