इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने से हजारों यात्री फंसे

मध्यप्रदेश में इंडिगो यात्रियों के लिए पिछले चार दिन भारी परेशानी बने हुए हैं। इंदौर, भोपाल और जबलपुर से अब तक 65 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 44 फ्लाइट्स इंदौर से कैंसिल हुईं। भोपाल से 18 और जबलपुर से 5 उड़ानें निरस्त की गई हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो, क्रू मेंबर्स की कमी के कारण यह समस्या झेल रही है, और पिछले चार दिनों में देशभर में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं। इंदौर-भोपाल सहित दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद जैसे बड़े एयरपोर्ट भी प्रभावित हैं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और सोशल मीडिया पर उनका गुस्सा देखा जा सकता है। इंडिगो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे फ्लाइट स्टेटस की जांच करें और वैकल्पिक व्यवस्था रखें।







