SIR ने मिलाया बिछड़े परिवार को पिता ने छोड़ी शराब

कोंडागांव में SIR प्रक्रिया ने एक परिवार की खुशियां लौटा दीं, जहां 13 साल पहले घर छोड़कर चली गई सुनीता नाम की लड़की अचानक अपने घर वापस पहुंची और उसके माता-पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े। पिता की शराबखोरी से परेशान होकर सुनीता 2012 में घर छोड़कर रायपुर चली गई थी, जहां एक बुजुर्ग ने उसे अपनी बेटी की तरह रखा, लेकिन उनके निधन के बाद भी वह घर लौटने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। इस बीच परिवार ने उसकी तलाश में हर जगह कोशिश की, पर वर्षों बीतने के साथ उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी। 2025 में SIR प्रक्रिया के दौरान जब सुनीता को अपने माता-पिता के दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ी, तब वह आखिरकार वापस घर आ गई। उसे दरवाजे पर देखकर बूढ़े मां-बाप फूट-फूटकर रो पड़े और पिता ने बेटी से वादा किया कि वह अब कभी शराब नहीं पिएगा। 13 साल बाद घर में आई यह खुशी परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं रही।




