Chhattisgarh

वायरल वीडियो युवक को चाकू दिखाकर माफी मंगवाई

Share

रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित चंगोराभाठा तालाब के पास का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यश नाम का युवक एक अन्य लड़के को चाकू की नोक पर पैर छूकर माफी मांगने के लिए मजबूर करता दिखाई दे रहा है। आरोप है कि पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर उसके बारे में झूठी बातें कही थीं, जिसके चलते आरोपी ने उसे धमकाया। चाकू के डर से युवक को अनचाहे तौर पर पैर छूकर माफी मांगनी पड़ी। शहर में चाकू से जुड़ी वारदातों में बढ़ोतरी और ऑनलाइन चाकू की आसान उपलब्धता को देखते हुए अब पुलिस की भूमिका और कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी और ऐसे घटनाक्रम पर रोक के लिए सख्ती बढ़ाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button