पाथरी के जंगल से बरामद हुआ नवजात, उपचार के लिए मेकॉज भिजवाया

जगदलपुर। बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पाथरी के जंगल में एक मां ने अपने नवजात बच्चें को जंगल मे छोड़ फरार हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती करवाया है।
थाना करपावंड से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को ग्राम के पाथरी के जंगल में एक बच्चा लकड़ी बिनने के लिए गया हुआ था, जहां जंगल मे लकड़ी बिनने के दौरान झाडिय़ों के बीच मे एक बच्चा दिखाई दिया, जिसके बाद बच्चे ने इस मामले की जानकारी गांव के लोगो को दी, गांव वाले तत्काल जंगल पहुंचकर नवजात बच्चे को बरामद कर इसकी सूचना करपावंड पुलिस को दिया गया, गांव की मितानिन को बुलाकर बच्चे को उपचार के लिए बकावंड अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकॉज भिजवाया गया है।
इस घटना के बाद पुलिस बच्चे के मां की तलाश में आस-पास के गांव वालों से इस मामले को लेकर पता-साजी कर रही है, लेकिन अब तक महिला के बारे में कोई भी जानकारी नही मिली है, वही मितानिन के साथ ही गांव मे मुखबिर भी लगाया गया है, जिससे कि महिला का पता चल सके कि आखिरकार किसने बच्चे को झाडिय़ों में फेंका है। बता दें कि कुछ दिन पहले इसी तरह मेकॉज के सामने बने डिमरापाल आश्रम के पास किसी महिला ने एक नवजात को जंगल मे छोड़ दिया था, जिसे उपचार के लिए लाया गया था, 2 दिन तक चले उपचार के बाद आखिरकार बच्चे ने दम तोड़ दिया था।







